A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

डीजल चोरी करने वाली गैंग के 02 अभियुक्त सामान के साथ किया गिरफ्तार

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

महराजगंज कोतवाली पुलिस को डीजल चोरी करने वाले गैंग के दो अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पीड़ित कुँवर बहादुर सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि वह इंडियन गैस की गाड़ी चलाता है दिनांक 8 ,02 ,2025 को वह अपनी गाड़ी RJ14 GN 8435 को नायरा पेट्रोल पंप सागरपुर के पास रात्रि 10:बजे खड़ी करके अपने घर चला गया था। अगले दिन सुबह गाड़ी को आकर देखा तो गाड़ी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ था। जिससे डीजल चोरी कर लिया गया था । पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर महराजगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की जांच पड़ताल के दौरान 13 फरवरी 2025 को महराजगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पूर्व में दर्ज मुकदमा के अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र मुंशीखान निवासी ऊकाउता थाना व जनपद शाहजहांपुर मध्य प्रदेश, दूसरा अभियुक्त नीरज कुमार जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी बवनपुर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ को चोरी के डीजल के साथ महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुरावा नहर पुलिया के पास मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने में लाकर पूछताछ करने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। दोनों अभियुक्त के पास एक पिपिया में 35 लीटर डीजल तथा 16 पिपिया खाली एक पाइप निकासी एक महिंद्रा पिकअप को हिरासत में लेकर पिकअप को चीज कर दिया गया है और विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार चौहान, आरक्षी शुभम यादव, कुंदन यादव, शिव प्रताप सिंह आदि की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!