
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
नई सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट शहर कालावाली के गांव गरादना व लक्कड़ावाली के बीच नई सड़क के निर्माण कार्य का ठेका विभाग के द्वारा एसडीएनआर एजेन्सी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया l
इस सड़क का निर्माण तीन महिने पहले पूरा किया गया। सड़क को बने अभी कुछ महिने हुऐ है और सड़क मे गढ्ढे होने लग गऐ। सड़क के निर्माण कार्य मे अधिकारी की मिली भगत से लाखों की राशी को खर्च किया गया। भ्रष्टाचार महोदय इस सड़क को निगल गया। सड़क के गढ्ढे होने से दोपहिया व अन्य वाहन चालको को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन चालक सुनिल कुमार ने बताया कि हम हर रोज अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए इस सड़क से गुजरना पड़ता है। सड़क जगह-जगह से टुटी हुई है। रात के समय मे गुजरने से जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। लक्कड़ावाली व गदराना के ग्रामीणों मे सड़क को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। इस बारे में सुनील कुमार इंजीनियर से फोन पर सम्पर्क किया, तो उन्होंने बताया कि यह सड़क सर्दी के मौसम मे बनाई गई और लेबर की कमी होने से कुछ कमीयां रह गई है। इन कमीयों को जल्द ही पूरा करके सड़क को सही कर दिया जाऐगा और राहगीरों किसी भी परेशानी नही होने दी जताऐगी। ग्रामीणो को शांत करवाया गया।