
रायबरेली
बृहस्पतिवार को वैलेंटाइन डे से पहले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा, “वैलेंटाइन डे को रोकें। 14 फरवरी प्रेमियों का दिन नहीं है, यह वीर जवान दिवस है।”
बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने दावा किया कि वी-डे मनाना “विदेशी संस्कृति” है और भारतीय मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि उनके बजरंगी शुक्रवार को मैदान में होंगे और लोगों से वी-डे का प्रचार न करने का अनुरोध करेंगे। सुरेश सिंह ने बताया, “इसके स्थान पर, वीएचपी और बजरंग दल ने 18 स्थानों की पहचान की है, जहां हम 14 फरवरी, 2019 को शहीद हुए पुलवामा के जवानों के लिए श्रद्धांजलि का आयोजन करेंगे।”
वीएचपी कार्यकर्ता ने कहा कि संगठन प्रेम के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि 14 फरवरी को प्रेम का जश्न मनाने के विचार का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, “कॉर्पोरेट ताकतें प्रेम के नाम पर विदेशी संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं। वैलेंटाइन डे क्यों मनाएं? हम सीता-राम और सत्यभामा-श्रीकृष्ण के प्रेम को देख सकते हैं, वे हमारी संस्कृति हैं।”
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली