
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
*।। अवैध नशे के विरूद्ध लगातार जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये दो अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्त किया 14 लाख 48 हजार रूपये कीमती मशरुका 416 नग अवैध कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन।।*
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय एवं थाना प्रभारी बहरी निरी राकेश बैस के नेतृत्व में कोतवाली एवं बहरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 416 नग आनरेक्स कफ सिरप मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर पृथक पृथक प्रकरण किये पंजीबद्ध
*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 14.02.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सफ़ेद रंग की एक्सयूबी कार से दो व्यक्ति राहुल सिंह गहरवार एवं सचिन राठौर अवैध नसीली कफ सिरप लेकर कुचवाही झींगाझर तरफ बिक्री करने हेतु जा रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये अनुसार उक्त कार का पीछा करते हुए झींगाझर पहुंचे जहां कार का चालक राहुल सिंह गहरवार एवं सचिन राठौर पुलिस को पीछा करते देखकर गाड़ी साइड में खड़ी कर वहां से फरार हो गये। राहगीर एवं समक्ष गवाहों के कर की तलाशी ली गई जो कर के डैशबोर्ड में राहुल सिंह पिता राजकुमार सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19 पावा टीकट कला थाना चुरहट के नाम का स्टार ऑटोमोबाइल्स का बिल एवं अन्य दस्तावेज मिले साथ ही डिग्गी खोलकर चेक करने पर तीन खाकी रंग के कार्टून में अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप मिली जिसकी मौके पर गिनती करने पर 357 सीसी कीमती 24000 थी। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8, 21, 22 27(ए), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कण्ट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर 357 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कीमती 24000 एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सयूवी कर कीमती 14 लाख कुल कीमती 14 लाख 24 हजार जप्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार दिनांक 13.02.2025 को थाना प्रभारी बहरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धीरेन्द्र गुप्ता निवासी बहरी का पुरानी तहसील के नीचे किसी दूसरे को एलाट हुई दुकान को किराये मे लेकर मोबाइल दुकान खोला है उसी में अवैध कोरेक्स विक्री करने हेतु रख रहा है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये अनुसार बहरी बाजार पुरानी तहसील के नीचे साड़ा भवन पहुंचा जहा मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति अपनी दुकान के सटर को नीचे गिराकर ताला बंद कर रहा था जो पुलिस को आते देख कर सटर का ताला बंद कर वहा से भागने लगा जिसको हमराह स्टाफ के द्वारा पकड़ने हेतु पीछा किया गया जो अंधेरे का फायदा उठाकर वहा से भाग गया। मौके पर दुकान के पास गया जहा दुकान मे सटर के ऊपर दुकान का नम्बर 34 लेख होना पाया गया जिसका सटर बंद था जिसमे ताला लगा हुआ था। मौके से समक्ष गवाहान के ग्लैण्डर मशीन मगाकर दुकान का ताला कटवाकर दुकान के अन्दर गवाहो के समक्ष तलासी ली गयी जो दुकान के अन्दर एक झोले में ओनरेक्स कफ सिरफ की शीशिया मिली जिसको बाहर निकलवाया जाकर गिनती करायी गयी जो कुल 59 शीशी ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती 23600 थी। आरोपी 0का उक्त कृत्य धारा 8, 21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कण्ट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर 59 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कीमती 23600 जप्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है।