कोरियाछत्तीसगढ़

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश के साथ दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदेश के साथ दी गई भावभीनी विदाई

 

कोरिया 06 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि ’’धन्यवाद पोर्टल’’ के माध्यम से समस्त पेंशनरों को उनके पेंशन प्रकरण की वर्तमान स्थिति से निरंतर अवगत कराया जा रहा है साथ ही उक्त पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है। जिसके तारतम्य में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों में जल संसाधन के सहायक अभियंता श्री प्रमोद कुमार नामदेव एवं पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक श्री मानवेल केरकेटा शामिल थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!