उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

बिजली विभाग मे उपभोक्ताओं के साथ हो रही धोखाधड़ी

फर्रुखाबाद

बिजली विभाग मे उपभोक्ताओं के साथ हो रही धोखाधड़ी इनसे की जा अवैध बसूली इन्हें डरा धमकाकर विभाग को लगाया जा रहा है लाखों का चुना मीटर रीडर अजय एवं अंजू पाल का खेल 

कायमगंज क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीणों में बिजली विभाग के गिरोह के तौर पर अधिकारी उपभोक्ताओं से 3000 हजार रुपए लेकर के मीटरों में डिवाइस सेट कर रहे हैं गरीब भोले भाले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारी अपने चंगुल में फंसा कर नाम मात्र का बिल आने को कहते हैं और मीटरों में डिवाइस फिट कर देते हैं जिससे मीटर से जो बिल निकलता है बिल नाम मात्र का निकलता है और उनसे रुपए ठग लेते हैं बिजली अधिकारी माफिया का गिरोह काफी लंबे समय से चल रहा है जो डिवाइस वाले मीटर पकड़े गए हैं उनसे डरा धमका कर पैसे वसूल लिए गए और उनसे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ज्ञात होता है की यह गिरोह बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करके अपना निजी पैसा पॉकेट में रख रहे हैं उपभोक्ताओं को दलालों के द्वारा उपभोक्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है यह गिरोह में बिजली विभाग के कई अधिकारी शामिल है जो डिवाइस लगवाने का काम करते हैं एक मीटर अधिकारी ने स्वयं कबूला है की डिवाइस हमने सेट कराई है अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई अनिश्चितकालीन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति तहसील परिसर में धरना देगी जो व्यक्ति ठगी का शिकार हो रहा है डरा धमकाकर पैसे मांगे जा रहे हैं वह भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का नगर अध्यक्ष है इन भ्रष्ट अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए और विभाग इनकी जांच करा कर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिससे आने वाले भविष्य में कोई किसी के साथ धोखाधड़ी या धन उगाई ना कर सके मीटर रीडर अजय एवं अंजु पाल इस गिरोह में कई अधिकारी शामिल है

Back to top button
error: Content is protected !!