
First Reaction of America on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में भारत के साथ है और आतंकवाद की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है.
अमेरिका के प्रवक्ता का बयान
अमेरिका की प्रवक्ता ने आगे बयान देते हुए कहा कि जैसा कि पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो साफ कर चुकी हैं कि अमेरिका इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है. हम उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस हमले में मारे गए. साथ ही दुआ कर रहे हैं कि जो इस हमले में घायल हुए हैं, वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. टैमी ब्रूस ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके गुनाहों की सजा मिले.
पाकिस्तान की हमले में हिस्सेदारी को लेकर प्रवक्ता ने क्या कहा?
पत्रकारों ने टैमी ब्रूस से हमले में पाकिस्तान की हिस्सेदारी के बारे में भी सवाल किया. जिस पर उन्होंने साफ तौर पर तो कोई टिप्पणी नहीं दी लेकिन जवाब में ब्रूस ने कहा कि अमेरिका हर एक चीज पर करीबी से नजर बनाए हुए है. यह एक लगातार बदलने वाली स्थिति है जिसे हम बहुत करीब से देख रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर आगे उन्होंने कहा कि हम अभी जम्मू-कश्मीर की स्थिति में कोई आधिकारिक कदम नहीं ले रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हम आपको अभी के लिए कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे.