A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

अनुराग तिवारी ने कानपुर से मथुरा पैदल रनिंग करते हुए जाने का लिया संकल्प


कानपुर के रहने वाले अनुराग तिवारी जिन्होंने अबकी बार कानपुर से मथुरा पैदल रनिंग करते हुए जाने का बीड़ा अपने सर पर उठाया इससे पहले भी अनुराग तिवारी केदारनाथ अयोध्या ऐसी कई जगहों पर पैदल रनिंग करते हुए गए हैं अनुराग तिवारी ने बताया कि मैं अबकी बार कानपुर से पैदल अपने दो दोस्तों के साथ मथुरा जाने का संकल्प उठाया है और अगर आगे भी मुझे मौका मिला तो मैं आगे भी कई तीर्थ यात्राओं पर रनिंग करते हुए जाऊंगा अनुराग तिवारी एक फिटनेस ट्रेनर भी है और श्याम नगर के रहने वाले हैं अनुराग तिवारी का कहना है मैं आज जो कुछ भी हूं अपने मां-बाप के दम पर हूं मुझे मेरे मां- बाप हमेशा सपोर्ट करते रहे और आगे बढ़ने का हौसला देते रहे आज मैं संगम मार्ग हनुमान मंदिर के पास से हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा पूरा करता हूं वहीं दूसरी तरफ उनके साथ दो दोस्त और जा रहे हैं जो साइकिल से जाएंगे एक दोस्त उनका हरदोई का है और दूसरा दोस्त कानपुर का ही है बाबा के आशीर्वाद से 10 दिन में मैं मथुरा पहुंच जाऊंगा और आप सबको अपडेट देता रहूंगा,

Back to top button
error: Content is protected !!