प्रताप गढ़

फीस जमा न होने पर नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

*प्रतापगढ़।*

*फीस जमा न होने पर नहीं मिला प्रवेश पत्र, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान*

*यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा का प्रवेश पत्र न मिलने पर बीती रात्रि में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान*

*आज सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रविवार दोपहर को प्रवेश पत्र लेने गया था छात्र, जहां पर फीस जमा न होने के कारण प्रवेश पत्र नहीं मिला जिससे वह निराश लौट आया, देर रात्रि में फांसी लगाकर जान दे दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार*

*जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनसारी में स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था शिवम सिंह, एसओ जेठवारा ने दी जानकारी*

*जेठवारा एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर की जा रही है कार्रवाई*

*समाज के निर्माता कहे जाने वाले स्कूल संचालकों के कठोर निर्णय ने आखिरकार एक छात्र को अपनी लीला कर ली समाप्त, क्या जिले के डीएम करेंगें स्कूल की मान्यता रद्द?*

*सवाल यह भी है कि जब किसी छात्र को फीस की वजह से परिक्षा देने से वंचित नहीं किया जा सकता है तो विद्यालय प्रबंधन सरकारी नियम के विपरित जाने की जुर्रत कैसे कर रहे हैं इससे तो यह स्पष्ट है कि विद्यालय की व्यवस्था अब समाज निर्माण की न होकर सिर्फ पैसे बटोरने पर लगी है जिसके चलते बीच में छात्रों के स्कूल छोड़ देने की घटना तो सुनी जाती रही लेकिन अब छात्र के आत्म हत्या करने की खबर इस सभ्य समाज के लिए है एक सवाल*

*छात्र संगठनों की राजनीति करने वाले उन छात्र नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, विद्यार्थी परिषद के उन युवाओं पर जो छात्रों की आवाज बनने के बजाय राजनीति दलों का झंड़ा लेकर नारेबाजी में है व्यस्त*

Back to top button
error: Content is protected !!