[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरमहासमुंदमीरजापुरमुरादाबादरायसेनविदिशाशाहजहाँपुर

एक बार फिर ग्राम सांचेत के युवा ने किया ग्राम का नाम रोशन 

अभिषेक लोधी कि रिपोर्ट

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

एक बार फिर ग्राम के युवा ने किया ग्राम का नाम रोशन

अभिषेक लोधी कि रिपोर्ट

बहुत ही हर्ष का विषय है कि विगत 6 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत सांचेत के युवा श्री राहुल लोधी पिता बलवंत सिंह को माननीय मुख्यमंत्री जी ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक सम्मान समारोह में सम्मानित किया ।यह सम्मान उन्हें विकसित भारतीय यंग लीडर्स डायलॉग 2047 में मध्यप्रदेश का नेतृत्व नई दिल्ली में करने पर प्राप्त हुआ है। राहुल राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विगत 5 वर्षों से लगातार समाजसेवा व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करते आ रहे हैं ,साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक माध्यम पर करते आ रहे हैं। इसी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी 2021, मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा भ्रमण 2022, राष्ट्रीय युवा उत्सव कर्नाटक धारवाड़ 2022-23, राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर राजगढ़ 2024 व्यवस्था समूह का नेतृत्व एवं विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 आदि में सहभागिता कर चुके हैं।
  •  इस अवसर पर राहुल लोधी ने माननीय

    मुख्यमंत्री

    श्री मोहन यादव जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया उन गुरुजनों , माता- पिता का एवं साथियों का जिनके मार्गदर्शन और सहयोग के कारण यहां तक वह पहुंच सके। इस पूरी यात्रा का श्रेय उन्होंने अपने गुरु श्री राहुल सिंह परिहार को दिया जिनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के कारण ही राहुल मैं नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत सांचेत निवासियों ने राहुल को सुभाषित दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!