A2Z सभी खबर सभी जिले की

चिकित्सा विभाग की और से ए एस आईं माइंस लक्ष्मीपुरा सातलखेड़ी व आसपास के क्षेत्र मे सिलिकोसिस जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया 

54 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा

100 दिवसीय अभियान एवं सिलिकोसिस स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कैंप में 54 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा एवं X ray करवाया गया। निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा के तहत जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेन्द्र नागर कोटा के निर्देशानुसार शुक्रवार 7/02/25को चिकित्सा विभाग की और से ए एस आईं माइंस लक्ष्मीपुरा सातलखेड़ी व आसपास के क्षेत्र मे सिलिकोसिस जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। ए एस आईं माइंस वह आसपास काम करने वाले -श्रमिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। मेडिकल टीम कोटा से डॉ चेतन शर्मा पीसीएमओ ,एँव लैब सुपरवाइजर पवन शर्मा , पीएचसी से डॉ मुकेश गुप्ता एवं स्टाफ ने सेवाएं दी शिविर में 54vश्रमिकों मे 12 की स्पूटम जांच और 12 को चेस्ट एक्सरे के लिए रेफर किया गया। वहीं, 32 की शुगर/बीपी की जांच की। कोटा से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसएन मीणा ने बताया कि शिविर में आए लोगो को सिलिकोसिस रोग से बचाव के उपाय और बचाव के साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय व ब्लास्टिंग मशीन से खनन में काम करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने जैसे उपाय बताए गए। साथ ही टीबी रोग से बचाव – उपचार निक्षय मित्र, एवं , निक्षय संबल योजना, के बारे में भी बताया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!