A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय सीधी मे परीक्षा का किया निरीक्षण

 

कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय सीधी मे परीक्षा का किया निरीक्ष

कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पादित हुई, कुल 65 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित

सीधी । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। मंगलवार को हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 65 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 12451 दर्ज छात्रों में से 12276 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये। परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 16 पैनल गठित किये गये है। कलेक्टर द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। परीक्षा व्यवस्था शांति पूर्वक एवं मंडल के निर्देशानुसार संचालित पायी गई। एस.डी.एम. मझौली श्री आर.पी. त्रिपाठी द्वारा परीक्षा केन्द्र मझौली, एस.डी.एम. चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक चुरहट एवं कंधवार, एस.डी.एम. कुसमी प्रिया पाठक द्वारा भदौरा एवं कमछ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार सीधी जान्हवी शुक्ला द्वारा सीधी शहर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्र कमर्जी, हटवाखास, सुडवार का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

कंट्रोल रूम प्राभारी राम कृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है।

—————–

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

सीधी । नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस बार आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 107 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम शिकारगंज से आये रघुवर सिंह गोड़ ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि कैंसर के कारण पैर काट दिया गया जिससे दिव्यांग होने के कारण चल नहीं पाता यदि ट्राइसाइकिल मिल जाए तो समस्या का निराकरण हो जाये। अपर कलेक्टर ने शिकायत का तत्काल निराकरण सामाजिक न्याय विभाग से कराया। साथ ही उनकी शारीरिक की स्थिति को देखते हुए रघुवर को ट्राई साइकिल प्रदान कराई। आज समस्या का त्वरित निराकरण होने पर रघुवर सिंह खुश और संतुष्ट दिखे।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।

—————–

नेशनल लोक अदालत के संबंध में की गई बैठक

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं समस्त बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन

सीधी । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08 मार्च 2025 को जिला न्यायालय सीधी तथा सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में किया जायेगा। दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु मंगलवार दिनांक 25/02/2025 दिन मंगलवार को ए.डी.आर. सेंटर भवन मीटिंग हॉल में विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री यतीन्द्र कुमार गुरू की अध्यक्षता में समस्त मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं समस्त बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री यतीन्द्र कुमार गुरू ने समस्त मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों को निर्देशित किया कि लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जिनमें पक्षकार के मध्य सहमति बन सकती है उसे लोक अदालत हेतु चिन्हित करें। श्री गुरू ने अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय में लंबित आपराधिक, सिविल एवं बीमा कंपनी के राजीनामा योग्य प्रकरण को लोक अदालत हेतु चिन्हित करें ताकि आगे होने वाली प्रीसिटिंग बैठक में आवेदकों के मध्य चर्चा की जा सके। द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आवेदक अधिवक्ता पक्षकारगण से चर्चा करें।

उक्त बैठक में श्री बृजेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री गौतम कुमार गुजरे चतुर्थ जिला न्यायाधीश, सुश्री उर्मिला यादव प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्री सिद्धार्थ शुक्ला जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिलस श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, श्री देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्री विद्याकांत मिश्र सचिव जिला अधिवक्ता संघ, श्री सूर्यकांत पाण्डेय, श्री सतीश शुक्ला, श्री उत्तम सिंह चौहान, श्रीमती सुजाता मिश्रा, श्री परमसुख शुक्ला, पैनल अधिवक्तागण श्री संतोष कुमार द्विवेदी, श्री कृष्ण शरण शुक्ला, श्री नीरज मिश्रा, श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री सतीश कुमार उर्मलिया सहित अन्य अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

—————–

शासकीय आदर्श उच्च. माध्यमिक विद्यालय चुरहट में कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

सीधी । प्राचार्य शासकीय आदर्श उ.मा.वि. चुरहट ने जानकारी देकर बताया है कि जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्था शासकीय आदर्श उच्च. माध्यमिक विद्यालय चुरहट जिला सीधी शैक्षणिक सत्र 2025-26 कक्षा 6वीं में रिक्त 35 सीट में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र एमपीटास पोर्टल से भरे जायेंगे जिसमें अभ्यर्थियों के 18 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेगें। आवेदन प्रवेश पत्र दिनांक 12 मार्च से परीक्षा दिनांक तक डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जावेगी।

उन्होने बताया कि आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, जीवित बैंक पासबुक, प्रोफाइल पंजीयन, निवास प्रमाण पत्र, जीवित आय प्रमाण पत्र, 5वीं कक्षा की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं दो पास पोर्ट साइज की फोटो अनिवार्य है।

—————–

आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सीधी । अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 132/33 के. व्ही. उपकेन्द्र मड़वास में 50 एम.व्ही.ए. टीएएल एक्समेर द्वारा 33 के.व्ही. फीडर कमचड़, कुसमी, मड़वास से संबंधित समस्त ग्रामों की दिनांक 26.02.2025 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक विद्युत बंद रहेगी। इसी प्रकार पावरग्रिड द्वारा भारतीय रेलवे के निर्माणाधीन रीवा सीधी रेल ट्रैक कार्य में वाधित 400 के.व्ही.डी.सी. रीवा जबलपुर पारेषण लाइन का तार खीचने के लिए 33 के.व्ही. रामपुर नैकिन विद्युत वितरण केन्द्र अन्तर्गत 33/11 के.व्ही. फीडर के शडाउन 33 के.व्ही अगडाल रामपुर नैकिन तथा 11 के.व्ही. रामपुर (ग्रामीण) में दिनांक 28.02.2025, 01.03.2025 एवं 02.03.2025 को समय दोपहर 12ः30 से 05 बजे तक विद्युत बंद रहेगी। कार्य की अधिकता के आधार पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

—————–

विधानसभा प्रश्नों का उत्तर भेजने संयुक्त कलेक्टर श्री त्रिपाठी नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी । मध्यप्रदेश शासन विभाग भोपाल के पत्र दिनांक 17.02.2025 के अनुसार विधानसभा बजट सत्र दिनांक 10 मार्च से 24 मार्च 2025 तक प्रारंभ है। विधानसभा प्रश्नों का उत्तर आँनलाइन विधानसभा ई-उत्तर पोर्टल पर समय-सीमा में प्रेषित कराये जाने के लिए अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर प्रशान्त कुमार त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर जिला सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विधानसभा बजट सत्र दिनांक 10 मार्च से 24 मार्च 2025 तक प्रारंभ होने से प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से अवकाश दिवस में भी समस्त कार्यलय खुले रहेंगे तथा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है, कि विधानसभा प्रश्नों का उत्तर तैयार कर समय-सीमा में भेजने के लिए अपने स्तर से अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें।

—————–

महाशिवरात्रि पर्व के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

सीधी । महाशिवरात्रि के दिन सीधी जिले के विभिन्न स्थानों में मेले का आयोजन होता है, जहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र होती है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित स्थलों के लिए लगाई गई है।

जारी आदेशानुसार कोतवाली थाना सीधी अंतर्गत पूजा पार्क शिव मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी गोपदबनास निवेदिता त्रिपाठी, जमोडी़ थाना सीधी अंतर्गत शिव मंदिर पड़रा में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपद बनास तीरथ प्रसाद अक्षरिया, बहरी थाना सीधी अंतर्गत मौहार शिव मंदिर में नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील बहरी इन्द्रभान सिंह, चुरहट थाना सीधी अंतर्गत बढ़ौरा शिव मंदिर में प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील गोपदबनास सीधी जान्हवी शुक्ला, रामपुर नैकिन थाना सीधी अंतर्गत चंदरेह शिव मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामपुर नैकिन जय प्रकाश पाण्डेय, मझौली थाना अंतर्गत चफौदी मंदिर मेें नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील मझौली आशीष मिश्रा, कुसमी थाना अंतर्गत गणेश मंदिर में प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील कुसमी नारायण सिंह ड्यूटी लगाई गई है।

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं संबंधित कोटवारों को शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रत्येक स्थानों में सतत् निगरानी हेतु निर्देशित करें। जिला अंतर्गत पदस्थ समस्त कोटवारों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 26.02.2025 को नियत कर्तव्य स्थल पर यूनिफार्म के साथ कार्यपालिका दण्डाधिकारियों/चौकी प्रभारियों के समक्ष उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा उनके द्वारा सौंपे गये कार्य का निर्वहन करेंगे। उपखण्ड दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।

—————–

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित

सीधी । जिला पंचायत सभागार सीधी में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन जिला महिला बाल विकास कार्यालय सीधी के सहयोग से किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार भील मुख्य प्रबंधक, अश्वनी कुमार एफएलसी के साथ 150 गृहस्थ, कार्यशील एवं उद्यमी महिलाएं सम्मिलित हुई। कैंप में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग का महत्व बताया गया। महिलाओं को ऑनलाइन फ्रॉड, सामाजिक सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना तथा बैंक के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कैंप में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा महिलाओं को बैंकिंग परिचालन में होने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

—————–

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में स्वास्थ्य जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन

उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत शासकीय महाविद्यालय मझौली में पोषण एवं योग पर विद्यार्थियों को दी जानकारी

युवा ही राष्ट्र का भविष्य- डॉ पी एल सागर

योग शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक संतुलन का माध्यम है-डॉ गीता भारती

सीधी । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुपालन में आज शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह उच्च शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त कार्यक्रम है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण को बढ़ावा देना, अवसाद से मुक्ति, युवाओं को सशक्त करना एवं उच्च शिक्षा के साथ हेल्थ पर फोकस करना है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एल सागर ने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैयार करता है। युवा ही हमारे राष्ट्र का भविष्य है, जिनके दृढ़ निश्चय एवं दृढ़ संकल्प से ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गीता भारती ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक संतुलन का सशक्त माध्यम है। यह केवल व्ययाम नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित एवं सकारात्मक बनाने की सशक्त प्रक्रिया है।

डॉ वहीदुननिशा द्वारा बताया गया कि अच्छे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार जरूरी है। स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन, पर्याप्त नींद, स्वास्थ्य जांच एवं स्वच्छता नितांत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र शिवांश सिंह गहरवार एवं विजय कुमार यादव को वैलनेस एंबेसडर नामित किया गया, जो स्वास्थ्य जागरूकता संदेश को समाज तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में प्रो सुनील सिंह,डॉ भावना नागेंद्र, डॉ वीपेंद्र कुमार द्विवेदी,राज किशोर तिवारी, संदीप कुमार कोल, मनीष सोनी एवं बहुत अधिक संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता का कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप कुमार शर्मा एवं आभार डॉ गंगादेवी बैरागी द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण युइके द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

—————–

Back to top button
error: Content is protected !!