मध्यप्रदेशसागर

हरदा की घटना को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन फटाका व्यापारियों के यहां मारी रेट

हरदा की घटना को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन फटाका व्यापारियों के यहां मारी रेट

गढ़ाकोटा हरदा की हृदय विदारक घटना के बाद नगर में भी प्रशासन सतर्क हुआ हरदा की फटाका फैक्ट्री में लगी आग से हुए विस्फोटों से नगर में भी पटाखा व्यापारियों के यहां तहसीलदार ऋषि गौतम एवं टी आई गढ़ाकोटा ने उनके प्रतिष्ठानों पर रेड मारी नगर में करीब चार- पांच व्यापारी जो पटाखे बेचेने काकाम करते हैं एकमात्र स्थाई लाइसेंस धारी के यहां भी पुलिस एवं तहसीलदार पहुंचे मडिया खुर्द में बनी गोदाम को देखने भी अधिकारी पहुंचे किंतु वहां पर कोई स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ जो जो व्यक्ति पटाखा बेचते हैं उनके पास भी पुलिस एवं तहसीलदार पहुंचे पटाखे की जानकारी प्राप्त की किंतु किसी के यहां पर भी स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ पटाखा विक्रेताओं का कहना था कि हम लोग सिर्फ ऑर्डर पर माल बुलाते हैं एवं दीपावली के समय ही दुकान लगाते हैं हम लोगों के पास स्टॉक नहीं रहता अधिकारियों ने फटाका व्यापारियों को हिदायत दी तथा भविष्य में नगर के अंदर फटाका बेचते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी फटाका व्यापारियों को दिए| घटना घटने के बाद ही सतर्क होते हैं अधिकारी दमोह में हुई कुछ वर्ष पूर्व इसी प्रकार की घटना के बाद भी अधिकारी नगर में रेड मारने निकले थे और जब उक्त घटना हरदा में हो गई तब फिर अधिकारी जांच के लिए निकले जबकि शादी ब्याह में भारी मात्रा में आतिशबाजी नगर में चलती है आखिर वह कहां से आती है इसकी भी जांच होनी चाहिए|

इनका कहना है – रात्रि में चार-पांच पटाखा विक्रेताओं के यहां जानकारी लेने पहुंचा था नगर में एकमात्र स्थाई लाइसेंस धारी की गोदाम पर भी गया था किंतु वहां कोई स्टाफ नहीं मिला विक्रेताओं को हिदायत दे दी गई है |

ऋषि गौतम तहसीलदार गढ़ाकोटा

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!