
जिला संवाददाता सुखदेव पर आजाद
आरोपियों के कब्जे से 49.250 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को किया गया है बरामद*
रेड कार्यवाही के दौरान 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर भेजा गया है न्यायिक रिमाण्ड पर*
श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चम्पा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा ग्राम कोसमंदा में अलग अलग जगह से रेड कार्यवाही किया गया जिसमे *आरोपी सोहन बसोर उम्र 24 साल निवासी कोसमंदा थाना चांपा* के कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *आरोपी रामकुमार बसोर उम्र 27 साल निवासी कोसमंदा थाना चांपा* के कब्जे से 20.250 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं *आरोपी जगन्नाथ सहिस उम्र 25 साल निवासी पुराना कालेज के पास भैंसा बाजार चांपा* के पास से 11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 9700/ रुपए को बरामद किया जाकर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना चांपा में अलग अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, ASI बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक नर्सिंग बर्मन, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक डिकेश्वर साहू, माखन साहू, सुमन कंवर, मुद्रिका दुबे एवम थाना स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।