
उप
रतलाम – रत्नपूरी ग्राम भारती शिक्षा समिति रतलाम द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ एवं कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता के रूप में दीदी श्री राधिका रतलाम, विशेष अतिथि डॉक्टर हरिवल्लभ शर्मा कोषाध्यक्ष ग्राम भारती रतलाम, वक्ता विजेंद्र सिंह सत्यनारायण पाटीदार जिला समिति सदस्य, ग्राम पंचायत शिवपुर सरपंच कैलाश राठौड़, आनंदलाल राठौड़ पूर्व अध्यक्ष भाजपा धराड़ मंडल, बाबूलाल सेठिया, नारायण चौधरी प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपचलाना, शंकर लाल पाटीदार उपस्थित रहे।
अतिथि स्वागत हितेश्वर चौधरी, उमाशंकर गोरमा शुभम जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न दानदाताओं द्वारा कुल दान राशि तीन लाख पांच हजार दी गई विजेंद्र चौहान द्वारा पेरेंट्स और अभिभावक में क्या फर्क है को बताया गया अतिथियों द्वारा कंप्यूटर लैब व साइंस लैब का लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात भैया बहिन व अभिभावक को भोजन कराया गया कंप्यूटर लैब नौगावा जागीर के अभिभावक द्वारा दी गई, परिचय राजेश पटेल प्राचार्य शिवपुर ने करवाया, संचालन दरबार सिंह ने किया, दशरथ सिंह उपस्थित रहे।आभार ओमप्रकाश जाट पटेल सुराना ने माना।