A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

घर से लापता यूवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

रीठी थाना अंतर्गत ग्राम छोटी करहिया की घटना

कटनी रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटनी रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी करहिया का है बबलू यादव (उम्र 19 वर्ष), पिता श्री यादव, गुरुवार 27 फरवरी 2025 की शाम से अपने घर से लापता थे। परिजनों ने रात्रि में ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।परिजन और ग्रामीण रातभर युवक की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अगली सुबह यानी शुक्रवार को गांव के कुछ व्यक्तियों ने सूचना दी कि बबलू यादव का शव गांव से कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। इस खबर के फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को अस्पताल भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगी कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण हैपरिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। रीठी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि बबलू यादव एक शांत स्वभाव का युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में शोक की लहर व्याप्त है हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही, जिसने एक 19 साल के युवक को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या युवक किसी मानसिक तनाव में था या फिर उसकी किसी से कोई व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या थी। पुलिस जल्द ही इस मामले में पूछताछ कर कारणों का खुलासा कर सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई है। मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है  परिजनों का कहना है कि बबलू आत्महत्या नहीं कर सकता, ऐसे में पुलिस को हर संभव एंगल से जांच कर रही है

पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र,,8103306266

 

Back to top button
error: Content is protected !!