A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला कटनी -अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

जिला कटनी - अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

थाना  माधवनगर जिला कटनी
दिनांक – 06/03/2025
पुलिस अधीक्षक कटनी महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में , अति पु अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डोहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर प्रभारी श्री रूपेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अगामी त्यौहार होली रमजान के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए और त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई।

श्री रूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा सकें।

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर सके।

शिव प्रकाश चक्रवर्ती

EDITOR - VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!