A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारीराजनीति और प्रशासन

जिले में 20वें कलेक्टर के तौर पर अबिनाश मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण

2018 बैच के आई.ए.एस हैं श्री मिश्रा

श्रवण साहू, धमतरी. जिले के 20 वें कलेक्टर के तौर पर 2018 बैच के आईएएस अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा मूलतः उड़ीसा के बरगढ़ से हैं। 2 जुलाई 1992 को जन्मे श्री मिश्रा के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल में बीटेक किया, उसके बाद दिल्ली तैयारी के लिए चले गए और अपने चैथे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया। ऑल इंडिया रैंक में उन्होंने 65 वां स्थान प्राप्त किया। उनकी पहली जॉइनिंग 27 अगस्त 2018 को आईएएस के रूप में छत्तीसगढ़ में हुई। श्री मिश्रा दंतेवाड़ा में एसडीएम, रायपुर में जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम रायपुर में आयुक्त के पद पर रहे। उन्हें धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया है। ज्ञात हो कि निवर्तमान कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है।

पदभार ग्रहण करने बाद बैठक लेकर राजस्व अधिकारियों से नवनियुक्त कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने परिचय प्राप्त किया

शासकीय योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकताः कलेक्टर श्री मिश्रा

नवनियुक्त  कलेक्टर ने आज पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उपस्थित राजस्व अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने संक्षिप्त बैठक में सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं को आमजनों तक सफलतापूर्वक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने अपने कार्यकाल में जिले में बेसिक एडमिनिस्ट्रेशन को बेहतर करते हुए शासकीय योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को नियत समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहकर शासकीय काम करने के सख्त निर्देश भी पहली ही बैठक में दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!