
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर से अनुमंडल की पुलिस ने गतदिनों नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के पास स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने एवं धुरकी थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सगमा शाखा में वेंटीलेटर तोड़कर चोरी का प्रयास किये जाने संबंधी मामले का खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने दोनों मामले में संलिप्त दो चोरों के साथ चोरी गये सामानों को बरामद कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी।वे शुक्रवार को नगर ऊंटारी थाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गत 3 मार्च को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के पास स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा प्रिंटर, इनवर्टर, लेमिनेशन मशीन समेत 6 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली थी। साथ ही उसी रात में धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की नीयत से बैंक का वेंटिलेटर तोड़कर बैंक में घुस गये थे जिसका मामला दोनों थाना में दर्ज कराया गया था। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर हमारे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर नगर ऊंटारी रतन कुमार सिंह, नगर ऊंटारी थाना के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, धुरकी थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, नगर ऊंटारी के पुअनि रंजन कुमार साह, संदीप कुमार रवि, सअनि संजय पासवान, अनुज कुमार सिंह एवं धुरकी थाना के पुअनि बिक्कू कुमार को शामिल किया गया था।
छापेमारी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत दुद्धी थाना क्षेत्र के निमियाडीह गांव निवासी सरफराज अहमद एवं दिघुल गांव निवासी अंकित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अपराधकर्मियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर चोरी गये सामानों को बरामद कर लिया गया।
बरामद किये गये सामानों में दो प्रिंटर, एक इनवर्टर, एक लेमिनेशन मशीन, एक कीबोर्ड, एक माउस, घटना में प्रयुक्त मास्क के रूप में इस्तेमाल किये गये दुपट्टा, पहने हुये कपड़ा, जूता, घड़ी, ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड, तीन मोबाईल फोन एवं 6 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
जल्द ही उक्त अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में नगर ऊंटरी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार नगर ऊंटरी के पुरानी रंजन कुमार साह, मुंशी कौशल दूबे आदि मौजूद थे।