गुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़सरायकेला

होली मिलन समारोह

रांची:आज आर.आर.पब्लिक स्कूल रामनगर,शिव दुर्गा कॉलोनी,नवा सोसो में निदेशक रवि रंजन कुमार के अध्यक्षता में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।इस मौके पर मुख्यअतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश उपस्थित थे

रांची:आज आर.आर.पब्लिक स्कूल रामनगर,शिव दुर्गा कॉलोनी,नवा सोसो में निदेशक रवि रंजन कुमार के अध्यक्षता में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।इस मौके पर मुख्यअतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश उपस्थित थे।इस समारोह में स्कूल के सभी बच्चे,शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अतिथिगण शामिल हुए और एक दूसरों को रंग अबीर लगाकर रंगों का त्योहार होली की शुभकामनाएं दिए।बच्चों ने बड़ों को तिलक लगाकर एवं पैर छूकर आशीर्वाद लिया,अतिथियों एवं शिक्षकों ने बच्चों को भरपूर प्यार दिया।

मौके पर रवि रंजन कुमार ने कहा होली भाईचारे का त्यौहार है।इस त्यौहार में भेदभाव भूलकर इस त्यौहार का भरपूर आनंद उठाना चाहिए वही शिवकिशोर शर्मा ने कहा होली के दौरान कादो कीचड़ से बचें और

होली त्योहार को सफल बनाएं।

आज के समारोह में मुख्यरूप से विद्यालय परिवार के राज सिंह,प्रतिज्ञा कुमार सिंह,गौतम कुमार,सूरज कुमार,अंजू देवी,सरस्वती देवी,अंजली कुमारी,सरिता उरांव आदि मौजूद थे।

रवि रंजन कुमार,निदेशक

हेल्पलाइन:6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!