
मुरैना। पोरसा तहसील के ग्राम पंचायत रजौधा के ग्राम रायचंद्र में श्मशान घाट की निर्माण को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध जताए जाने की खबर सामने आई है। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट के निर्माण स्थल को लेकर आपत्ति उठाई। विरोध के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले को संज्ञान में लिया और जनपद सीईओ ने स्पष्ट किया कि पहले शासकीय जमीन की बाउंड्री दी जाएगी, उसके बाद श्मशान घाट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस बीच, तीन गांवों के ग्रामीणों ने श्मशान घाट के निर्माण के लिए चिन्हित स्थान पर ही निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। पूर्व सरपंच महेश सिंह तोमर का कहना है कि सभी तीन गांवों के ग्रामीण श्मशान घाट की जगह को लेकर एकमत हैं। उनका कहना है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनके घर की दूरी श्मशान घाट से महज 200 मीटर है, जो कि शासकीय नियमों के अनुसार पूरी तरह से पर्याप्त है।
महेश सिंह तोमर ने बताया कि विरोध करने वालों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि शासकीय नियमों के अनुसार श्मशान घाट की दूरी से संबंधित सभी मापदंड पूरे किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि श्मशान घाट का निर्माण उसी स्थान पर किया जाए, जिसे पहले से चिन्हित किया गया है।
अब प्रशासन के सामने यह चुनौती है कि वह सभी पक्षों को संतुष्ट करते हुए इस मुद्दे का समाधान निकाले और श्मशान घाट के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करे।