
डोन बोस्को स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, बच्चों के बीच किया गया पुरस्कार वितरण
झारखंड,गोड्डा : जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित डोन बोस्को स्कूल में सप्ताह व्यापी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई।

प्रतियोगिता के समापन के बाद शुक्रवार को स्कूल के निदेशक अमित राय तथा प्राचार्य प्रीति गुंजन के द्वारा बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।इसके पूर्व स्कूल प्रांगण में एक सप्ताह तक कई तरह के खेलकूद का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जलेबी रेस, चेयर रेस, फ्रॉग जंप, बैलेंसिंग रेस, कबड्डी, 100 मीटर रेस, जंपिंग रेस इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक अमित राय ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। आज खेलकूद में भी अपार संभावनाएं हैं, जिससे बच्चे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर शिप्रा राय, प्राची राय, सूफी सोरेन तथा अमृता रानी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।