A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा में महिला अफसरों को मिला सम्मान

एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पुलिस एवं समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से थाना परिसर में किया गया पौधारोपण

झारखंड, गोड्डा

सम्मानित करते एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व अन्य

: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नगर पुलिस एवं समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से महिला थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। वहीं सभी ने मिल कर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं फूलों के पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा एवं महिला थाना की अन्य महिला पुलिस कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने महिला थाना प्रभारी एवं अन्य महिला पुलिस कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा की एसडीपीओ ने भूरी-भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि दिन हो या रात गुलाब किस्पोट्टा पुरुष पुलिस कर्मियों से कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं ये अपने कार्य को लेकर हमेशा सक्रिय रहती हैं, गुलाब किस्पोट्टा सभी युवा वर्ग की युवतियों के लिए प्रेरणादायक हैं। साथ ही उन्होंने अन्य महिला थाना की पुलिस कर्मियों से कहा कि आप लोग खूब मन लगा कर ईमानदारी से काम करें और महिलाओं पर हो रहे अपराध की रोकथाम को लेकर सभी को जागरूक करें। इस मौके पर सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, महिला थाना की पुलिस कर्मियों में किरण मरांडी, प्रियंका कुमारी, माधुरी कुमारी, समाजसेवी सुभाष चंद्र, अमरेन्द्र सिंह बिट्टू एवं अन्य उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!