A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

थाना कुठला में आगामी होली वा रमजान के त्योहारो को मद्देनजर रखते हुए ली गई शांति शमित की मीटिंग

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिती की बैठक एवं मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र द्वारा आज दिनांक 07.03.25 को थाना कुठला में होली व रमजान त्योहारो के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया एवं समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । जिनमें होलिका दहन केवल परम्परागत स्थलो पर ही किया जाये किसी नये स्थान पर न करें,किसी विवादित स्थल पर दहन न किया जावे, दहन हेतु निर्धारित व्यक्त ही निर्धारित समय पर ही करें, विजली तार/केविल के नीचे या बस्ती के नजदीक दहन न किया जावे, होली गीत अश्लील और किस व्यक्ति विशेष, समाज य जाति विशेष के लिये क्षोभ कारित करने वाले न हो, ग्रीन/ड्राई होली को बढावा दिय जावे, केमिकल,पेस्ट, आयल, कीचड, आदि का प्रयोग कदापि न किया जावे, वोर्ड परीक्षाये चल रही है डीजे का उपयोग न हो, नशे का सेवन कर , निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर, तीव्रगति से वाहन न चलाये, किसी की इच्छा के विपरीत रग गुलाल विल्कुल न डाला जाय, मर्यादाओं, गरिमा, के विपरीत कोई किसी से व्यवहार न करें । रमजान सरीफ का महिना चल रहा हैं जुम्मे का दिन है. संयमित रहें, नादान बच्चो की हरकतो को नजर अंदाज किया जाये, किसी की उपयोगी सामग्री को होली मे न डाला जाये। आदि दिशा निर्देश दिये गये बैठक में थाना क्षेत्र के  गणमान्य नागरिक, वार्ड पार्षद, संरपंच सचिव, पंच ,वरिष्ट नागरिको की उपस्थिति रही

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र,,8103306266

Back to top button
error: Content is protected !!