A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरताज़ा खबरमध्यप्रदेश

अवैध “बाबू चायवाले” की गुमटी बन रही नशेड़ियों का अड्डा………

पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर अवैध गुमटी पर सूरज ढलते ही जमा होते हे नशेड़ी....

  • गोल्डी राठौर , एडिटर , इंदौर , 6269811111

इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने पहले शहर को नजर लगती हुई दिख रहीं हे , इंदौर शहर इस बार 8वी बार स्वच्छता में परचम लहराने को तैयार हे पर लगता हे कुछ लोग ये नहीं होने देंगे ऐसा ही एक मामला इंदौर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र निगम जोन क्रमांक 6 का हे जहां पुलिस थाने से महज 200मीटर की दूरी पर फुटपाथ पर “बाबू चायवाला” एक गुमटी लगा कर फुटफाथ पर कब्जा करे हुए हे जहां शाम होते होते नशेड़ियों का मजमा लग जाता हे इस गुमटी पर दिन भर बहुत से लोग चाय , सिगरेट पीते हे और शाम तक चरस , गांजा और भी नशा करने वाले यहां मजमा लगा लेते हे निगम के होहनार कर्मचारी जो फुटफाथ पर खड़े रहने वाले ठेले वालों पर अपना रॉब जमाते हे और उनका सामान और ठेले तक लेजाते हे पर सालों से रोड पर फुटपाथ पर रॉब जमाए बैठे इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणकारीयो पर निगम की निगाहे नहीं जाती हे जिसका खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ता हे निगम जोन क्रमांक 6 में आने वाली ये गुमटी सालों से यहां कब्जा जमाए हुए हे अब देखना यह होगा कि इस विषय में जोन के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हे हमारे द्वारा इस विषय में जल्द ही और नामों का खुलासा करेंगे इनका संरक्षण करने वाले कौन हे इसका भी खुलासा जल्द ही किया जाएगा।।

Back to top button
error: Content is protected !!