
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती पट ले ने कहा कि समूह की उन्नति से सदस्यों की उन्नति होती है । आप यह कार्य और अच्छे तरीके से करें आपके द्वारा निर्मित उत्पाद लोग आपके घरों से खरीदें इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्मजैसे यूट्यूब आदि के माध्यम से सीखए।ग्रामीण अजीका मिशन के तहत ग्राम बोहनी में आठ महिला सदस्यों को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत ₹400,000तथा 8 महिला सदस्यों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 8 लाख रुपए और कामगार हेतु 15 महिलाओं को इतना प्रदान किया जा चुका है ।इसी तरह 15 सदस्य उत्पादक समूह द्वारा एक वर्मी कंपोस्ट 15 महिला सदस्यों के लिए मनरेगाअभी शरण से वर्मी कंपोस्ट पिट और 200 सदस्यों के साथ पापड़ उद्योग सीएफ एल के माध्यम से क्लस्टर गतिविधियां प्रस्तावित है।