मैनपुरी शहर के कस्बा बेवर में मोटा रोड स्थित एस डी एस चिल्ड्रन’अकेडमी में होली का त्यौहार रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ मनाया गया। भगवान कृष्ण और राधा के बाल स्वरूप़ो में सजे बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों और फूलों से होली खेली । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र सिंह यादव ने बच्चों के गुलाल लगाया। और होली के महत्व के बारे में बताया। शिक्षक श्री विमल सिंह यादव के नेतृत्व में श्री राम कुमार शाक्य ने भक्त पहलाद की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि भक्त पहलाद ने अपनी सच्ची भक्ति से बुराइयों पर विजय प्राप्त की शिक्षिका श्रीमती सविता यादव और गुंजन सिंह ने बच्चों से प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक और शिक्षिकाएं आदेश यादव अखिलेश कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे।