
जनपद मीरजापुर थाना को० कटरा पुलिस द्वारा मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
थाना को० कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.03.2025 को वादिनी अमृता सोनी पुत्री राजेश सोनी निवासिनी दुर्गा गली पश्चिम मोहाल गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दुकान से खरीदारी के उपरान्त ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान मोबाइल छीन ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को कटरा पर मु0अ0सं0-63/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को० कटरा को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा मोबाइल की बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को० कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक: 13.03.2025 को उप-निरीक्षक संजय सिंह व कृष्णकान्त त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को एकटरा क्षेत्रान्तर्गत संगमोहाल पुल के पास से उपरोक्त मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. सोहेल खाँ पुत्र वाहिद खाँ निवासी भटवा की पोखरी थाना को० शहर जनपद मीरजापुर व 2. समीद खाँ पुत्र अरशद खाँ निवासी वासलीगंज घास की गली थाना को० शहर जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 309 (4) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था। मौके से बरामद मोटरसाइकिल होण्डा साइन वाहन संख्याः UP63AS6383 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा० न्यायालय/जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. सोहेल खाँ पुत्र वाहिद खाँ निवासी भटवा की पोखरी थाना को० शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष। 2. समीद खाँ पुत्र अरशद खाँ निवासी वासलीगंज घास की गली थाना को० शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
विवरण वरामदगी –मुकदमा से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल फोन।
पंजीकृत अभियोग -मु0अ0सं0-63/2025 धारा 309 (4) बीएनएस थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर।
गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पुलिस टीम -उप-निरीक्षक संजय सिंह व कृष्णकान्त त्रिपाठी मय पुलिस टीम।