
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
प्रकृति से भेंट कार्यक्रम
——–
पीएम श्री खुटेली विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किया भ्रमण
——-
जोगदह रोपणी और सोन घड़ियाल अभ्यारण का किया भ्रमण
——–
पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकृति से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय खुटेली के छात्रों ने रोपणी केंद्र जोगदह एवं सोन घडियाल अभ्यारण जोगदह का भ्रमण विद्यालय के प्राचार्य श्री सी एल सिंह के निर्देशन एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पुष्पराज सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में किया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के अनेक पहलुओं को समझा एवं अपने जीवन में उनको आत्मसात करने हेतु संकल्प भी लिया।