बलिया

बैरिया की क्रांतिकारी धरती पर संजय मिश्र का भव्य स्वागत,सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

बलिया-बैरिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संजय मिश्र को प्रदेश सचिव नामित करने के बाद पहली बार बैरिया आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया।
नवनियुक्त सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्र शनिवार को लखनऊ-छपरा ट्रेन से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे।यहाँ पार्टी के पदाधिकारियों, नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्र गाड़ियों के काफिला जैसे जैसे आगे बढ़ता गया वैसे वैसे लोगों का कारवां भी बढ़ता गया।रानीगंज स्थित योगी बाबा के मंदिर बैरिया शहीद स्मारक, बैरिया त्रिमोहानी, मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुछ देर बाद काफिला मून छपरा कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचा जहां समाजवादी पार्टी की तरफ से एक सभा का आयोजन किया था जिसमें जनपद भर के सभी वरिष्ठ नेता व हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जो संजय मिश्र के नए जिम्मेवारी पर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को बलिया के सपा सांसद सनातन पांडे, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, तारकेश्वर मिश्र, विधायक जयप्रकाश अंचल, मोहम्मद रिजवी के अलावा एस एस मिश्रा, कमलेश वर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया और इस मन्नोनयन के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को साधुवाद दिया लगे हाथ सभी सपा नेता देश प्रदेश के सरकारों पर जमकर बरसे कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त की जा रही है। राजनीतिक स्वार्थ वस धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा अध्यक्ष दशरथ यादव व संचालन विनायक मौर्य ने किया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के युवा नेता जयप्रकाश यादव मुन्ना, मुन्ना गोड अंचल,उमेश यादव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

अध्यक्ष जी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से नाभाऊंगा

बैरिया।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुँचे संजय मिश्र ने मून छपरा में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है और जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, उसे वह पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे। उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे बेहतर तरीके से पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।“

Back to top button
error: Content is protected !!