
पलामू – मेदिनीनगर के टाउन हॉल में ईद, सरहुल व रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का लिया गया निर्णय । जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई रुट चार्ट पर ही निकाली जाएगी रामनवमी की जुलूस । पलामू उपायुक्त शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा , नगर आयूक्त जावेद हुसैन,आईपीएस अभियान एसपी राकेश सिंह ,एसी कुंदन कुमार , सदर एसडीपीओ मनि भूषण प्रसाद,एलआरडीसी,शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सीओ अमरजीत बल्होत्रा समेत महावीर नवयुवक जनरल दल के अध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवँशी, बबलू गुप्ता , मनोहर लाली , मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के अध्यक्ष जीशान खान व हिन्दू मुस्लिम समुदाय के सभी लोग समेत जिले के सभी अनुमंडल के एसडीएम प्रखण्ड के बीडीओ – सीओ सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे ।