उत्तर प्रदेशबस्ती

रुधौली क्षेत्र में लगभग 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

बस्ती में आग से 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

रुधौली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में शुक्रवार को लगी आग से लगभग 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई।

रुधौली थानाक्षेत्र के आधा दर्जन गांव में शुक्रवार दोपहर लगी आग से लगभग 300 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग एक गांव से दूसरे गांव तक फैलती जा रही थी। तेज पछुआ हवा के कारण आग बेकाबू होती गई। सूचना पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे हमराहियों के साथ लगे रहे। आग से हुए भारी नुकसान के बाद क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पैड़ी गांव के सीवान में दोपहर लगभग 12:30 बजे अज्ञात कारण से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग एक गांव में कहर ढहाते हुए दूसरे गांव में प्रवेश कर जा रही थी। हवा तेज होने से आग काफी तेजी से फैल रही थी। देखते-देखते आग ने अगल-बगल के तिगोड़वा, तिगोड़िया, घनघटा, अनदेऊरा व करमहिया गांव में फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें व धुंआ उठता देखकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तिगोड़िया, घनघटा गांव के मो. इब्राहिम, सिराजुद्दीन, गुलाम हुसैन, नूर आलम, यार मोहम्मद, लाल मोहम्मद, कृपाशंकर, जयशंकर, कृष्ण कुमार, कृष्ण गोपाल, नीरज शुक्ला, शब्बीर अहमद, मो. अयूब, मो. यासीन, राम अवतार यादव, जगराम यादव, जुबेदा खातून, मो. रफीक सहित अन्य की फसल जल गई। अनदेउरा गांव के सिवान की गेहूं की फसल लगभग जलकर राख हो गई। गांव के जनार्दन पांडेय, राजाराम यादव, राकेश यादव, छेदी यादव सहित अन्य की फसल जली है।

आग के कारण खेतों से गहरा काले रंग का धुंआ उठ रहा था। धुआं रुधौली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बस्ती-बांसी के अनदेऊरा चौराहे के करीब आ पहुंचा। इसके बाद हालत यह हुई कि रास्ता ही नहीं दिखाई दे रहा था। जो वाहन जहां थे, वहीं पर ठहर गए। खेतों से उठते हुए धुएं व लपटों को देखकर चालक व सवारियां खौफजदा हो गए। राजमार्ग पर आवागम ठप होने की सूचना पर पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए और वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया। लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

आग बुझाने के लिए लगाई महज एक दमकल::

रुधौली क्षेत्र में आग लगने के दौरान प्रशासनिक अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आधा दर्जन गांव में फैली आग को बुझाने के लिए महज एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। तेज हवा के कारण एक दमकल के सहारे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दो घंटे से ज्यादा समय तक आग का कहर जारी रहा। इतनी बड़ी आग लगने के बाद रुधौली से केवल एक दमकल की गाड़ी भेजी गई। अन्य जगहों से गाड़ी समय से उपलब्ध नहीं कराई गई, यही कारण रहा कि आग एक के बाद एक गांव की फसल को अपनी आगोश में लेती चली गई। नायब तहसीलदार नीरज सिंह का कहना है कि भानपुर से एक गाड़ी भेजी गई थी, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।

सूचना के बावजूद तहसील प्रशासन नदारद रहा ::

रुधौली क्षेत्र में लगी आग इस सीजन की सबसे बड़ी आग की घटना बताई जा रही है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व तहसील प्रशासन को दी थी। सूचना के बाद भी तहसील का कोई अधिकारी घटना के समय नहीं पहुंचा। इधर आग एक के बाद किसानों का गेहूं राख करती जा रही थी, उधर तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अधिकारी अगर मौके पर मौजूद होते तो अन्य जगहों से तत्काल दमकल की व्यवस्था हो जाती। आग से इतना बुरा हाल नहीं होता।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading