उत्तर प्रदेश

रामाशंकर सिंह की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बलिया।बैरिया नगर पंचायत अंतर्गत रेडियेन्ट कालेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग कालेज में शुक्रवार को स्व रामाशंकर सिंह की पुण्यतिथि पर वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्व रामाशंकर शंकर सिंह की स्मृति में जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजक मनोज सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मनोज सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब, वंचित और असहाय लोगों को नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना था। इस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपना इलाज कराया।शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया गया व आयुर्वेद की दवा भी दी गई।संस्था के सदस्य विनोद सिंह ने शिविर में आए समस्त चिकित्सकों व गणमान्य लोगों का आभार जताया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!