
आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की करें शत प्रतिशत ईकेवाईसी,
चिकित्सा अधिकारी 100 दिवसीय कार्ययोजना का करें प्रभावी क्रियान्वयन,
चिकित्सा संस्थानों की स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान – जिला कलक्टर
संवाददाता/कोजराज परिहार
जैसलमेर, 9 फरवरी 2024/ जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा विभागीय 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत निर्धारित कार्याे की लक्ष्य पूर्ति के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देष दिए । उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के फोलोअप शिविरों में आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ईकेवाईसी एएनएम, आषाओं के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी प्राथमिकता से समस्त चिकित्सा संस्थानों में बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कर मरीजों को आवष्यक ईलाज, उपचार व परामर्श प्रदान कर लाभान्वित करें।
कलक्टर सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःषुल्क जांच योजना से राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले सभी मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने समस्त चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए। उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री निःषुल्क जांच योजना अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देष दिए ।
उन्होंने जिला अस्पताल पोकरण व जैसलमेर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को अपने चिकित्सा संस्थानों में वृद्धजनों के लिए जिरियाटिक वार्डाे का सफल संचालन करने के लिए आवष्यक समस्त व्यवस्थाए अविलम्ब सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर सिंह ने कैन्सर रोगियों की पहचान एवं उपचार करने, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर ब्लड डोनेशन कैम्पो का आयोजन करने तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए ।
बैठक में संयुक्त निदेषक जोन – जोधपुर डाॅ जोगेष्वर प्रसाद ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने तथा चिकित्सा अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने चिकित्सा विभागीय 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत निर्धारित कार्याे की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्रदान की तथा गंभीरता पूर्वक कार्यों को पूरा करने की बात कही,
आयोजित बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डॉ. रविन्द्र सांखला, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पोकरण डॉ. अनिल गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. एम.डी.सोनी, जिला प्रजनन एवं स्वासथ्य अधिकारी डाॅ नारायणराम, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डाॅ राजेन्द्र पालीवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ डाॅ सीताराम मौर्य, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकडा डाॅ रिपुदमन सिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भणियाणा डाॅ देवव्रत ,डीएनओ पवन शर्मा, डीपीओ विजय सिंह, डीपीसी उमेदाराम, यूएनएफपीए के परमसुख सैनी, जगदीष मुरारी एवं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। —000—