
मांडा। क्षेत्र के दशमियहवा मैदान पर आगामी 11 फरवरी को भारतीय भीम सेवा समिति भीम सेना के कार्य कर्ताओ ने ग्यारहवा स्थापना दिवस समारोह को लेकर विशाल जन सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि राजेश कुमार सरोज व तमाम नेता, अधिकारी और समाज सेवी अतिथि के रूप मौजूद रहेंगे उक्त जानकारी भारतीय भीम सेवा समिति भीम सेना के संस्थापक सनाउल्ला खान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद राव ने दी है।