उत्तर प्रदेशबस्ती

अध्यक्ष बलराम यादव के अथक प्रयास से विकास कार्यों के लिए 80 करोड़ का प्रस्ता

संत कबीर नगर 

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष बलराम यादव के अथक प्रयास से विकास कार्यों के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव। वही 44 करोड़ की लागत से चमकेगी ग्रामीण क्षेत्र की सड़के ,लगी मुहर।  

जिला पंचायत सदस्यों के हर समस्याओं का समय से होगा निराकरण बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – बलिराम यादव जिला पंचायत अध्यक्ष। 

संतकबीरनगर। जिले के विकास भवन सभागार में सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, सपा सांसद पप्पू निषाद, विधायक अंकुर राज तिवारी, अनिल त्रिपाठी और गणेश चंद चौहान समेत सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के लिए 80 करोड़ रुपए की कार्य योजना पर आम सहमति बनी और इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजा गया। वहीं 44 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं पर मोहर लगाई गई, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत जल्द की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत बोर्ड की कार्यप्रणाली पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व की सराहना की। पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ बीते बजट से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। कई सदस्यों ने मांग की कि पिछले बजट की संपूर्ण जानकारी – कितनी धनराशि प्राप्त हुई, किन-किन मदों में खर्च हुई – सदस्यों को दी जाए।

इस दौरान जिला पंचायत की आय बढ़ाने के विकल्पों पर भी चर्चा हुई, जिससे पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।

जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि पारदर्शी तरीके से योजनाएं लागू हों और जिले का सर्वांगीण विकास हो। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया जाएगा।”

Back to top button
error: Content is protected !!