
दिल्ली से राठ आने वाले डबल डेकर बसों से हो रही बिना बिल के लाखों के सामान की आवाजाही
सरकार को लगाया जा रहा करोड़ों रूपये महीने के राजस्व का चूना
राठ । राठ से दिल्ली और दिल्ली से राठ चलने वाली डबल डेकर बसों में चोरी छिपे बसों के अंदर बिना बिल और टैक्स के जमकर माल आ रहा है। सैलटैक्स अधिकारियों और सैल टैक्स के फ्लाइंग स्कॉट के जिम्मेदारों की पनाह में सरकार को लाखों रूपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारी सब कुछ देखते हुए आंखे बंद किए हैं। सूत्र बताते एक सिस्टम के तहत सैलटैक्स विभाग के फ्लाइंग स्कॉट टीम के मैनेजमेंट पर ये काम हो रहा है।
बताते चलें कि राठ कस्बे से प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट स्लीपर डबल डेकर बसों का संचालन राठ महोबा से दिल्ली और दिल्ली से राठ के लिए रात के समय बसों का संचालन होता है। सूत्र बताते हैं कि इन बसों में चोरी छिपे अवैध सामानों की भी तस्करी हो रही है। इन अवैध सामानों को बसों में बने बड़े बड़े बॉक्सों में भरकर लाया जाता है और फिर स्थानीय एजेंटों के द्वारा उन्हें निश्चित जगहों पर पहुंचाया जाता है। जिससे जीएसटी की चोरी भी बढ़ती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि राठ से दिल्ली तक एक बस संबंधित विभागों को लगभग 1 लाख 45 हजार रूपये हर माह सुविधा शुल्क पहुंचाती है। जिसके चलते अधिकारी मौन बने हुए हैं और इन बस संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई से कतराते हैं। सूत्र बताते इन बसों में दिल्ली से राठ सिर्फ वही कीमती सामान आता है जिसमें टैक्स ज्यादा होता है। और उसे चोरी किया जाता है। सैलटैक्स के जिम्मेदार अधिकारी सब जानते हुए भी अंजान बने होते हैं। इस संबंध में फ्लाइंग स्कॉट के अधिकारी प्रियदर्शी कटियार ने बताया कि वो कार्यवाही करेंगे।