
पाली प्रशासन को श्री गौतम ऋषि मेले के लिए दिया निमंत्रण
13/14/15 अप्रैल को सिरोही जिले के चोटिला गांव के पास सुकड़ी नदी में आयोजित होने वाले मेले मीणा समाज के आराध्य देव श्री गौतम ऋषि मेला में शामिल होने के लिए आज पाली के RAS अधिकारी श्रीमान विमलेंद्र सिंह जी राणावत , जिला कलेक्टर एल एन मंत्री व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट व पाली प्रशासन को मेले में पधारने के लिए पत्रिका देकर आमंत्रित किया इस मौक़े पर मेला आयोजन कमेटी व श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनरूप राम मीणा, एडवोकेट विरमा राम मीणा ,प्रेम कुमार मीणा, खीमसिंह मीणा,महेंद्र मीणा, वजाराम जी रूपवास,भगाराम बिरामी,जुंजाराम जी उमकली, भगवान जी बाला ,हरिराम, मोहनलाल काना राम मीणा खारड़ा व भीम पट्टे के लोगो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।