
श्री गौतम ऋषि महादेव के वार्षिक मेले में मेला कमेटी द्वारा ADM व CI को मेले में आने का दिया निमंत्रण।
सिरोही शिवगंज क्षेत्र के चोटिला सुकड़ी नदी के किनारे श्री गौतम ऋषि महादेव का वार्षिक मेला महोत्सव 2025, 13 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक मैला का निमंत्रण पत्रिका श्री गौतम ऋषि ट्स्ट 30 परगना सिरोही, पाली, जालौर के उपाध्यक्ष मनरूप राम डेन्डा पाली व कार्यकर्ता महेंद्र मीणा, विरम राम मीणा, कानाराम मीणा खारड़ा द्वारा पाली एडीएम बजरंग सिंह, पुलिस सी आई अमराराम मीणा को पत्रिका देकर मैले में आने का न्योता दिया। श्री गौतम ऋषि टेस्ट मीणा समाज के निम्न नियम मेले में हथियार लेकर आना माना है, मेले में शराब पीकर आना माना, हरे पेड़ काटना मना, मेले में वीडियो फोटोग्राफी की दुकान लगाना मना, मेले में कोई व्यक्ति झगड़ा टंटा नहीं करेगा, मेले में स्त्री व पुरुष मुंह पर कपड़ा बांधकर नहीं घूमेंगे, विनती अध्यक्ष रता राम आमलीया पाली, कोषाध्यक्ष नोपाराम सरूप नगर, उपाध्यक्ष मनरूप राम डेडा पाली, सचिव भेराराम पलासिया जालौर, मुख्य सलाहकार शेखर मीणा, मादाराम मीणा, व समस्त कार्यकारिणी के सदस्य गण व समाज बंधु




