A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

कोरी समाज उत्थान संगठन के स्थापना दिवस पर एक जुट हुए सामाजिक बंधु

सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। बाघराज मंदिर प्रांगण में कोरी समाज उत्थान संगठन, जिला सागर द्वारा आयोजित तृतीय स्थापना दिवस में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया बतौर अतिथि शामिल हुऐ।कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र जैन,पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी,मोहनलाल कोरी, कुलगुरु क्रांति पूर्व टंट्या भील वि.वि.खरगोन एवं ठाकुर दास कोरी, अध्यक्ष,कोरी समाज की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान बौद्ध ,सद्गुरु कबीर साहब, वीरांगना झलकारी बाई एवं भारत रत्न बाबा साहेब के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि कोरी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। आज आवश्यकता है कि वीरांगना झलकारी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज विकास के मार्ग पर अग्रसर रहे। यह संगठन निश्चित रूप से समाज में विकास की धारा प्रवाहित करने एवं समाज को एकता के अटूट बंधन में बांधने का काम करेगा। आज हम सभी संगठन के तीसरे वर्षगांठ एवं वार्षिक उत्सव में शामिल हुए हैं। इन तीन वर्षों में संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाया है। संगठन द्वारा नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से सैकड़ों महिलाएं प्रशिक्षण पाकर आर्थिक रूप से सशक्त हुई है। संगठन द्वारा कम्प्यूटर – सीपीसीटी सेंटर नि:शुल्क संचालित कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है,जो अनुकरणीय पहल है।
उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो का सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा कि 3 वर्ष के कार्यकाल में इस संगठन ने इतना बड़ा रूप लिया। बहुत सामाजिक सदस्यों को इससे जोड़ा। उनकी एकजुटता ही इस संगठन की ताकत है। यह संगठन की विचारधारा, कार्य पद्धति और कार्य कुशलता का परिणाम है।
इस अवसर पर परमानंद कोरी,भगवानदास कोरी, सी.एल. कोरी,एम.एल.कोरी, कोषाध्यक्ष कुंजीलाल सहित जिलेभर से कोरी समाज के स्वजातीय बंधु एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!