A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में व्यापारी के परिवार को बंधकबनाकर लूट: नकाबपोश बदमाशों ने घर मेंघुसकर परिवार को बंधक बनाया, 12 लाख

मुरादाबाद में एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकरगन प्वाइंट पर लुटेरों ने 12 लाख रुपए के जेवर लूटलिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फैमिलीको लॉक करके फरार हो गए। पुलिस बदमाशों कीतलाश में जुटी है।

वारदात मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टूनगला गांव में हुई।गांव में रहने वाले नाजिम की रामपुर दोराहे पर शीशे कीफैक्ट्री है। रात लगभग एक बजे चार बदमाश पड़सी कीछत से होते हुए नाजिम के घर में घुस गए। घर में उससमय नाजिम, उसके माता-पिता, भाई और भाभी सोरहे थे। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें जगाया औरमारपीट की। इसके बाद परिवार के सदस्यों को बंधकबना लिया और कमरे और अलमारी की चाबियां मांगने

लगे।बदमाशों ने नाजिम के पिता भूरा, मां बिल्किस बेगम,भाई नासिर और भाभी निशा को रस्सी से बांध दिया।एक बदमाश निगरानी करने लगा, जबकि तीन बदमाशोंने लूटपाट शुरू कर दी। नाजिम के मुताबिक, बदमाशोंने करीब 1.25 लाख रुपए कैश, 15 तोला सोना और30 तोला चांदी के जेवरात लूटे। बदमाशों के जाने केबाद पीड़ित परिवार ने खुद को छुड़ाया और शोर मचाया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा मौकेपर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांचमें जुट गई है।

मौके से पुलिस को कुछ नकली जेवर और 20-20 रुपयेकी नोटों की गड़ियां भी मिली हैं। पुलिस ने शक केआधार पर क्षेत्र के तीन पुराने अपराधियों को हिरासत मेंलेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालेजा रहे हैं और लूटेरों की तलाश तेजी से की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!