
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में अप्रैल के महीने में आसमान से आग बरस रही है. प्रयागराज में सोमवार को एक बार फिर से तापमान का पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सुबह तक तापमान नियंत्रण में रहता है, लेकिन दोपहर होते ही तेज धूप लोगों को झुलसाने लगती है. जानकारों के मुताबिक मौसम की ये आंख मिचौली इसी तरह आगे भी जारी रहेगी. लोगों को गर्मी से ज्यादा समय तक राहत नहीं मिलने वाली है. अप्रैल में ही तेज़ गर्मी से लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि अभी तो मई जून बाकी है.
गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. जो लोग भी घरों से किसी जरुरी काम से निकल भी रहे हैं, पूरी एहतियात बरत रहे हैं. डॉक्टरों ने भी लोगों को गर्मी से बचने के लिए कपड़ों से शरीर पूरी तरह कवर करके ही बाहर निकलने की सलाह दी है. इसके साथ ही शीतल पेय पदार्थो और मौसमी फलों के सेवन को भी जरूरी बताया है. ऐसे में जिस तरह के गर्मी पड़ रही है, फिलहाल लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जो लोग भी घर से बाहर निकल रहे हैं गले को तर करने के लिए शीतल पेय और मौसमी फलों का सेवन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, मई और जून में तापमान का पर 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.
वहीं गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक पखवाड़े पहले ही हीट वेब को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी कर दी थी. डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड ने अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया है. अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां और वार्डों को तैयार रखने का कहा गया है. मौसम विज्ञानियों की अगर मानें तो अभी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.