
रायपुर/ 3 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर सिविल लाइन स्थित डायोसिस हॉल में “सपोर्ट जर्नलिज़्म” मुहिम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर बेहतर “पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान” प्रदेश के चयनित पत्रकारों को दिया गया।
रायपुर में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार आसिफ़ इक़बाल, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ परदेसीराम वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा के द्वारा छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम को सम्मानित किया गया यह सम्मान प्रदेश के पत्रकारों को एकजुट करने एवं उनके हक अधिकार की लड़ाई में खड़े रहने सहित अपनी लेखनी के माध्यम से पत्रकारिता को जीवित रखने के लिए दिया गया ।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे पत्रकारों, समाचार संस्थानों के प्रमुखों को बेहतर कार्य करने के लिए भी सम्मान वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल व साहित्यकार परदेशी राम वर्मा के करकमलों से किया गया।
पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए एक नई पहल सपोर्ट जर्नलिस्म मुहिम की शुरुआत कार्यक्रम में की गई है www.supportjournalism.in के माध्यम से पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को समर्थन व सहयोग एकत्रित करने व निर्भीक तथा निरपेक्ष जनकल्याणकारी ख़बर बनाने, लिखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रदेश पदाधिकारीगणों सहित कार्यक्रम के संयोजक पी सी रथ, सुधीर तंबोली आजाद, महेश आचार्य, राहुल सेन, सेवकदास दीवान, सुनील यादव, बी डी निजामी, अमिताभ पॉल, गंगेश द्विवेदी सहित सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में बावजूद खराब मौसम के उपस्थित रहे ।