
सिद्धार्थनगर में गेहूं की कटाई के बाद अवैध खनन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को प्रशासन ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सिसवा में छापेमारी की।
अधिकारियों को देखते ही दो ट्रैक्टर-ट्राली के चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकले। हालांकि, एक ट्रैक्टर-ट्राली को टीम ने जब्त कर लिया। जब्त वाहन को डुमरियागंज थाने में खड़ा करा दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध खनन में लिप्त पाए गए वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।