कलेक्टर गंज में लगी भीषण आग 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक करोड़ों का नुकसान
कानपुर नगर। कानपुर के कलक्टर गंज की पुरानी गल्लामंडी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट से आकर 5 सिलेंडर फट गए। दोपहर करीब 2:45 बजे अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही चारों तरफ घना काला अंधेरा सा छा गया। कई दुकानदार और मजदूर जान बचाकर भागते नजर आए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब 45 मिनट के भीतर सिलेंडर और बैटरियों में जोरदार धमाके हुए। इससे आग और अधिक भड़क गई। वहीं, कुछ तेल और मोबिल ऑयल के ड्रम फटने से लपटें और ऊँचाई तक उठने लगीं। ई-रिक्शा, कार, स्कूटी सहित 20 से अधिक वाहन भी जलकर खाक हो गए। दुकानदारों के अनुसार ई रिक्शा चार्जिंग के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
कलक्टरगंज गल्ला मंडी में हुए भीषण अग्निकांड में धुएं का गुबार देख कर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता तत्काल मौके पर सबसे पहले पहुंचे और देखा कि धमाके हो रहे हैं और आग पूरे बाजार को अपने आगोश में लेती जा रही है जिस पर विनोद गुप्ता कलक्टरगंज की बाजारों में स्वयं प्रत्येक दुकानों में जाकर दुकानों बंद करा कर सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारियों को बाहर निकलवाया और तत्काल सीएफओ कानपुर नगर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, एसीपी कलक्टरगंज को फोन करके तत्काल फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं राहत और बचाव कार्य अविलंब पहुंचाने हेतु आग्रह किया और घटना की यथास्थिति से अवगत कराया, एफएसो ने तत्काल अवगत कराया कि अग्निशमन गाड़िया रवाना की जा चुकी है डीएम के निजी सचिव द्वारा फोन उठाने पर बताया गया कि एंबुलेंस भेजी जा रही है एवं मौके पर आला अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के साथ भेजा जा रहा है।
विनोद गुप्ता की सजगता से बड़ी अनहोनी टली यदि समय पर आला अधिकारियों को घटना की गंभीरता से न अवगत कराया जाता और मौके पर प्रशासन तत्परता से राहत कार्य नहीं करता तो पूरी बाजार अग्निकांड में तबाह हो जाती, विनोद गुप्ता ने अग्निशमन टीम के साथ लगातार 4 घंटे लगकर राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग किया और संपूर्ण घटनाक्रम से फोन के जरिए सांसद कानपुर रमेश अवस्थी एवं शासन स्तर पर कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता को अवगत कराया है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है विनोद गुप्ता ने बताया कि जब वह पहुंचे तो घटनास्थल पर मौजूद व्यापारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कोई मिसाइल गिर गई और ऐसा कहकर जिन व्यापारियों की दुकान तबाह हुई वे व्यापारी रोते बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे जिस पर तत्काल हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द मदद हेतु जिला प्रशासन से मदद मांगी इस प्रकार के भयानक धमाकों से बाजार सुलग उठा जैसे मिसाइल गिर गई हो अभी तक की जानकारी के अनुसार लगभग तीन से चार लोग घायल अवस्था में तत्काल उर्सला रेफर किए गए है जहां उनका इलाज जारी है।
प्रमुख रूप से घटनास्थल पर मौजूद रहें – आशीष मिश्रा,शेष नारायण त्रिवेदी, रोशन लाल अरोड़ा, अमित दोसर, विजय गुप्ता मार्बल, दीपक खन्ना, शिबू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, विराट गुप्ता, सक्षम गुप्ता, आदि।
परळी वैजनाथ येथे नवीन पशु वैद्यकीय महाविद्यालय स्थापनेसाठी जागा मंजूर
24/07/2025
जगाचा पोशिंदा असणारा शेतकरी परिस्थितीसमोर हतबल होऊन आपले जीवन संपवतोय मात्र दुसरीकडे त्याच्या सहाय्यतेची जबाबदारी किंबहुना कर्तव्य असलेले राज्याचे कृषिमंत्री विधिमंडळात बसून चक्क ‘जुगार’ खेळतायत.
24/07/2025
ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र में भी चीटिंग की।
24/07/2025
जिल्ह्यातील कुस्ती खेळाडूंनी नाव लौकिक करावे – आकाश गायकवाड नि:शुल्क कुस्ती प्रशिक्षण शिबिर यशस्वी
24/07/2025
रामनगर/बगहा प्रखण्ड, गुदगुदी ,Chiutaha पंचायत सबसे ज्यादा यूरिया खाद का खेल किया गया निराला खतरे में है किसानों का निवाला गौनाहा प्रखण्ड के सम्बन्धित पदाधिकारियों के भारी लापरवाही का परिणाम है किसानों का परेशानी : सूत्र यूरिया खाद के महाकिल्लत से किसानों का खाना पीना भी हुआ दुस्वार , इनका दुखड़ा कोई नही है सुनने वाला। गौनाहा प्रखण्ड के छोटे किसानों की आज कल की यही दिनचर्या है कि सुबह से शाम तक नरकटियागंज ,रामनगर बगहा मैनताड़ आदि जगहों पर यूरिया खाद के लिए करते हैं तलास। आज कल कोई किसी भी राजनीति पार्टी का कोई भी नेता नही ले रहे हैं मजबूर किसानों की सूद। तपती गर्मी का प्रवाह किये बिना किसान घण्टों लगते हैं लाइन में , तभी भी नही मिल पाता है सभी को यूरिया खाद। यूरिया के खरीददार हजारों में और खाद का पैकेट उपलब्ध है सैकड़ा में। मितनी के लाइसेंन्धारी राधा कुमारी के विरुद्ध में ग्रामीण सहित वार्ड सदस्या और सीठी के निरंजन खाद दुकानदार के विरुद्ध में खुद पंचायत सलाहकार ने प्रखण्ड कृषि कार्यालय में रिसीव कराए आवेदन। कार्यवाही का है इंतजार। न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट। रामनगर/बगहा प्रखण्ड अंतगर्त्त आज कल यूरिया खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं किसान। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के किसानों को यूरिया खाद के लिए भारी से भारी किम्मत चुकानी पड़ रही है। लेकिन फिर भी आवश्यकता के अनुसार किसी भी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है। गौरतलब हो कि आए दिन किसान प्रखड से बाहर के प्रखंडों में यूरिया खाद की तलास में निकल पड़ते हैं , जैसे कि चिड़िया जोड़ी अपने बच्चे के आहार के लिए। ।
24/07/2025
*एक प्लेटफार्म पर होगा सारे विभागों का डाटा, योजना को कैबिनेट की मंजूरी*
24/07/2025
ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई 👇
24/07/2025
The BJP is stooping to its lowest!
24/07/2025
क्रेशर संचालकों कों खनिज व परिवहन नियमों के पालन के निर्देश, खनिज विभाग नें ली बैठक……
24/07/2025
एक पेड़ राजेश्वर भगवान के नाम के तहत खांडी में किया पौधारोपण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!