A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर गंज में लगी भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

दमकल कई गाड़ियों ने 4 घंटे में आग पर पाया काबू

कलेक्टर गंज में लगी भीषण आग 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक करोड़ों का नुकसान

कानपुर नगर। कानपुर के कलक्टर गंज की पुरानी गल्लामंडी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट से आकर 5 सिलेंडर फट गए। दोपहर करीब 2:45 बजे अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही चारों तरफ घना काला अंधेरा सा छा गया। कई दुकानदार और मजदूर जान बचाकर भागते नजर आए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब 45 मिनट के भीतर सिलेंडर और बैटरियों में जोरदार धमाके हुए। इससे आग और अधिक भड़क गई। वहीं, कुछ तेल और मोबिल ऑयल के ड्रम फटने से लपटें और ऊँचाई तक उठने लगीं। ई-रिक्शा, कार, स्कूटी सहित 20 से अधिक वाहन भी जलकर खाक हो गए। दुकानदारों के अनुसार ई रिक्शा चार्जिंग के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

कलक्टरगंज गल्ला मंडी में हुए भीषण अग्निकांड में धुएं का गुबार देख कर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता तत्काल मौके पर सबसे पहले पहुंचे और देखा कि धमाके हो रहे हैं और आग पूरे बाजार को अपने आगोश में लेती जा रही है जिस पर विनोद गुप्ता कलक्टरगंज की बाजारों में स्वयं प्रत्येक दुकानों में जाकर दुकानों बंद करा कर सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारियों को बाहर निकलवाया और तत्काल सीएफओ कानपुर नगर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, एसीपी कलक्टरगंज को फोन करके तत्काल फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं राहत और बचाव कार्य अविलंब पहुंचाने हेतु आग्रह किया और घटना की यथास्थिति से अवगत कराया, एफएसो ने तत्काल अवगत कराया कि अग्निशमन गाड़िया रवाना की जा चुकी है डीएम के निजी सचिव द्वारा फोन उठाने पर बताया गया कि एंबुलेंस भेजी जा रही है एवं मौके पर आला अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के साथ भेजा जा रहा है।

विनोद गुप्ता की सजगता से बड़ी अनहोनी टली यदि समय पर आला अधिकारियों को घटना की गंभीरता से न अवगत कराया जाता और मौके पर प्रशासन तत्परता से राहत कार्य नहीं करता तो पूरी बाजार अग्निकांड में तबाह हो जाती, विनोद गुप्ता ने अग्निशमन टीम के साथ लगातार 4 घंटे लगकर राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग किया और संपूर्ण घटनाक्रम से फोन के जरिए सांसद कानपुर रमेश अवस्थी एवं शासन स्तर पर कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता को अवगत कराया है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है विनोद गुप्ता ने बताया कि जब वह पहुंचे तो घटनास्थल पर मौजूद व्यापारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कोई मिसाइल गिर गई और ऐसा कहकर जिन व्यापारियों की दुकान तबाह हुई वे व्यापारी रोते बिलखते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे जिस पर तत्काल हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द मदद हेतु जिला प्रशासन से मदद मांगी इस प्रकार के भयानक धमाकों से बाजार सुलग उठा जैसे मिसाइल गिर गई हो अभी तक की जानकारी के अनुसार लगभग तीन से चार लोग घायल अवस्था में तत्काल उर्सला रेफर किए गए है जहां उनका इलाज जारी है।

प्रमुख रूप से घटनास्थल पर मौजूद रहें – आशीष मिश्रा,शेष नारायण त्रिवेदी, रोशन लाल अरोड़ा, अमित दोसर, विजय गुप्ता मार्बल, दीपक खन्ना, शिबू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, विराट गुप्ता, सक्षम गुप्ता, आदि।

Back to top button
error: Content is protected !!