
नगरी कला पंचायत में भोगता मेला एवं चड़क पारंपरिक पूजा के साथ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
धनबाद
कतरास.नगरी कला पंचायत में परंपरागत भोगता मेला एवं चड़क पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने सुख-समृद्धि की कामना की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चड़क पूजा में लोगों ने उपवास रखकर देवी को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान किए। चड़क पूजा के तहत स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा विधि, ध्वज यात्रा और पारंपरिक भोग अर्पण किया गया। वहीं भोगता मेले में बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। मेला स्थल पर झूले, खेल-खिलौने और स्थानीय व्यंजनों की दुकानों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। मुखिया रिंकू महतो ने बताया कि यह पूजा वर्षों पुरानी परंपरा है और इसे गांव की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मनाया जाता है।इस धार्मिक आयोजन में न केवल नगरी कला के निवासी बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। चड़क पूजा और भोगता मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का एक जीवंत उदाहरण है।