
कोटा, 15 मई। मकबरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपी युवक – को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन, ने बताया कि आज 14 मई 24 को सूचना मिली सोशल मीडिया पर एक लड़का हथियारों सहित फोटो स्टेटस – लगा कर हथियारों का प्रदर्शन कर – रहा है। उक्त सूचना पर लईक अहमद उ.नि थानाधिकारी थाना मकबरा के – नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोशल
मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर बदमाशी का स्टेटस लगाने वाला फैजल उर्फ फैजान उर्फ महाराज उर्फ बदबू पुत्र अखलाक हुसैन उर्फ भूरिया उम्र 19 साल निवासी मोची कत्ल घंटाघर इलियास का मकान पुलिस थाना मकबरा कोटा शहर को तेज गारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अपराधी के मोबाईल को कब्जे में लिया जाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से स्टेटस व फोटो को डिलीट किया गया व मुल्जिम के विरुद्ध थाना मकबरा पर धारा4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।