
सिद्धार्थनगर । प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में डिपो कि बसो के चलें जाने से जिले सहित कई रुटो पर बस का संचालन बंद हो गया। जब कि अन्य रूटो पर अपेक्षा से अधिक बसों कि संख्या घटा दी गई। जिले के रजीवडीहा ,ककरहवा , अलीगढ़वा, कठेला, बढ़नी, दिल्ली व कानपुर रुट पर शुक्रवार को बसों का संचालन नही किया गया। जब कि गोरखपुर रूट पर 12 बसो के स्थान पर चार से पांच बसो का संचालन किया गया।