A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

बसंतराय में पीस कमेटी की बैठक

पर्व को लेकर पदाधिकारी ने दिए संदेश

बकरीद में आपसी सौहार्द बनाए रखें : बीडीओ
बसंतराय।

पीस कमेटी में मौजूद पदाधिकारी
आगामी 7 जून को पूरे देश में बकरीद पर्व मनाई जाएगी. इसको लेकर मंगलवार को बसंतराय थाना परिसर में देर शाम शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने की. थाना प्रभारी ने दोनों धर्मावलंबियों से बकरीद पर्व को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की विशेष अपील की.कहा की बकरीद में नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है.इस दौरान किसी भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देनी है जिससे बेवजह विवाद हो.दोनों धर्म के लोगों को पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद त्यौहार मनाए जाने की अपील की गई. कहा की पुलिस को बकरीद के दिन नमाज के दौरान ईदगाह एवं मस्जिद के आसपास तैनात किया जाएगा.पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेगी बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि छेत्र में पुलिस की निगरानी रहेगी किसी को गलत करने नहीं दिया जाएगा.साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक या आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट नहीं करना है। किसी भी अपरिय घटना की जानकारी यथाशीघ्र पुलिस को दें। बैठक में पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, मुखिया आलमगीर आलम, मुखिया शाहबाज आलम, सगरुद्दीन,आलमगीर आलम, आदिल फारूकी, वरुण यादव, प्रमोद यादव,कैलाश पंडित मोहम्मद हाशिम अली सहित जनप्रतिनिधि गण के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button
error: Content is protected !!