कृषक मित्रों ने मानदेय की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल जारी
झारखंड,
उपायुक्त को ज्ञापन देते कृषक मित्र
गोड्डा ।
कृषक मित्र महासंघ की जिला कमेटी ने सोमवार को प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त अंजली यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राज्यपाल, कृषि मंत्री एवं उपायुक्त के नाम संबोधित था। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत भी मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री भगत ने बताया कि राज्यभर के कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत कृषि विभाग के अतिरिक्त सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, गव्य विकास, मत्स्य, आपदा प्रबंधन, मनरेगा, स्वास्थ्य, योजना बनाओ अभियान, ई-केवाईसी, केसीसी, मिट्टी जांच जैसे कई अहम कार्यों में योगदान दे रहे हैं। बावजूद इसके, अब तक उनके लिए कोई समान जनक मानदेय तय नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ दिनों से राज्य भर के कृषक मित्र कलमबंद हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। श्री भगत ने चेतावनी देते हुए कहा, “यह लड़ाई आर-पार की होगी। हम अब और सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस निर्णय चाहते हैं। यदि सरकार प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर समाधान नहीं निकालती है तो आंदोलन और अधिक उग्र होगा।” कृषक मित्रों की यह हड़ताल सरकार के लिए एक चेतावनी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो राज्य के विभिन्न योजनाओं के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार दे, गुलशन कुमार, रामानंद कुमार, प्रफुल्ल ठाकुर, नीरज रावत, मनेल मरांडी, निरंजन माझी, बंटी दास सहित बड़ी संख्या में कृषक मित्र उपस्थित रहे।